मुरी में दुर्गापूजा….ओके

मुरी में दुर्गापूजा….ओके फोटो 1 हिण्डालको द्वारा बनाया गया भव्य पंडाल 2- जनजागरण पूजा समिति बड़ा मुरी बना विशाल पंडाल 3.नवजागरण दुर्गा पूजा समिति लगाम द्वारा भव्य आकर्षक पंडाल 4. बी टाइप दुर्गा पूजा समिति द्वारा बना पंडालमुरी. मुरी में दुर्गापूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस साल पांच स्थानों पर पंडाल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 9:25 PM

मुरी में दुर्गापूजा….ओके फोटो 1 हिण्डालको द्वारा बनाया गया भव्य पंडाल 2- जनजागरण पूजा समिति बड़ा मुरी बना विशाल पंडाल 3.नवजागरण दुर्गा पूजा समिति लगाम द्वारा भव्य आकर्षक पंडाल 4. बी टाइप दुर्गा पूजा समिति द्वारा बना पंडालमुरी. मुरी में दुर्गापूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस साल पांच स्थानों पर पंडाल का निर्माण किया गया है. बंगाल के कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडालों के आसपास बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजावट की गयी है. सोमवार को पंडालों के पट दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे. इधर, दुर्गापूजा को लेकर क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजारों में देर शाम तक लोग खरीदारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version