40 घंटे ठप रहने के बाद शुरू हुई कोयला ढुलाई…ओके
40 घंटे ठप रहने के बाद शुरू हुई कोयला ढुलाई…ओके -पिपरवार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माने चालक–खलासीपिपरवार. सीएचपी/सीपीपी–बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई 40 घंटे बंद रहने के बाद शनिवार रात पिपरवार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद चालू हो गयी. प्रबंधन द्वारा चालकों व खलासियों के बैंक खाते में सोमवार को वेतन जमा कर देने […]
40 घंटे ठप रहने के बाद शुरू हुई कोयला ढुलाई…ओके -पिपरवार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माने चालक–खलासीपिपरवार. सीएचपी/सीपीपी–बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई 40 घंटे बंद रहने के बाद शनिवार रात पिपरवार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद चालू हो गयी. प्रबंधन द्वारा चालकों व खलासियों के बैंक खाते में सोमवार को वेतन जमा कर देने का आश्वासन दिया गया है. आंदोलन के कारण दो दिन में बचरा साइडिंग से 14 रैक कोयला डिस्पैच नहीं हो सका. इससे सीसीएल को छह तथा भारतीय रेल को सात करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा. इसके अलावे सीसीएल को नौ हजार रुपये प्रतिघंटा की दर से रेलवे को पेनाल्टी देना होगा.