हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर ..ओके
हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर ..ओकेअनगड़ा. टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित नये रेलवे क्रासिंग के समीप शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महेश्वर मुंडा (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं श्याम महली (32) गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक टाटीसिलवे मानकीढीपा का रहनेवाला था, जबकि […]
हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर ..ओकेअनगड़ा. टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित नये रेलवे क्रासिंग के समीप शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महेश्वर मुंडा (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं श्याम महली (32) गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक टाटीसिलवे मानकीढीपा का रहनेवाला था, जबकि घायल महलीटोली सिलवे का निवासी है. टाटीसिल्वे पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.