घर में ही फंदे से लटका मिला युवक का शव ..ओके
घर में ही फंदे से लटका मिला युवक का शव ..आेकेचान्हो. थाना क्षेत्र के रामदगा गांव स्थित एक घर से रविवार की शाम चान्हो पुलिस ने रामदेव उरांव (37) का फंदे से लटका शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार अपने घर के ही एक कमरे में फंदे से लटके उक्त युवक के पेट में […]
घर में ही फंदे से लटका मिला युवक का शव ..आेकेचान्हो. थाना क्षेत्र के रामदगा गांव स्थित एक घर से रविवार की शाम चान्हो पुलिस ने रामदेव उरांव (37) का फंदे से लटका शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार अपने घर के ही एक कमरे में फंदे से लटके उक्त युवक के पेट में किसी धारदार हथियार से वार के निशान थे. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.