तिलता में पंडाल का उदघाटन..ओके

तिलता में पंडाल का उदघाटन..ओके फोटो 33 महादेव टंगरा का पूजा पंडालरातू. देवी मंडप दुर्गापूजा समिति तिलता के पूजा पंडाल का रविवार को ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने उदघाटन किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी केदार नाथ राम, समिति के अध्यक्ष अनिल दयाल सिंह उर्फ बड़े लाल, बीरू सिंह, सुरेश गुप्ता, अशोक दुबे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 9:42 PM

तिलता में पंडाल का उदघाटन..ओके फोटो 33 महादेव टंगरा का पूजा पंडालरातू. देवी मंडप दुर्गापूजा समिति तिलता के पूजा पंडाल का रविवार को ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने उदघाटन किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी केदार नाथ राम, समिति के अध्यक्ष अनिल दयाल सिंह उर्फ बड़े लाल, बीरू सिंह, सुरेश गुप्ता, अशोक दुबे, सरोज शाह, राजकिशोर सिंह, बिहारी साहू, विवेक सिंह, चेतन कुमार, संतोष कुमार, चरकू गोप, कृष्णा मिंज, बबलू सिंह, पुरुषोत्तम वर्मा, रूपेश गुप्ता, प्रवीण सिंह, प्रिंस सिंह, विनय कुमार अादि उपस्थित थे. इधर, महादेव टंगरा व मां आनंदमयी नगर में स्थित अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. मखमंदरो, पिर्रा व सुंडील में भी मां दुर्गा की पूजा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version