जमशेदपुर के 50 पंडाल अतिसंवेदनशील
जमशेदपुर के 50 पंडाल अतिसंवेदनशीलसीसीटीवी कैमरे, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के साथ प्रशासन की विशेष नजर (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरज्यादा भीड़ एवं पूर्व की घटनाअों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के 50 दुर्गापूजा पंडालों को अति संवेदनशील घोषित किया है. जिला प्रशासन की इन पंडालों पर विशेष नजर रहेगी. इन पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, […]
जमशेदपुर के 50 पंडाल अतिसंवेदनशीलसीसीटीवी कैमरे, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के साथ प्रशासन की विशेष नजर (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरज्यादा भीड़ एवं पूर्व की घटनाअों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के 50 दुर्गापूजा पंडालों को अति संवेदनशील घोषित किया है. जिला प्रशासन की इन पंडालों पर विशेष नजर रहेगी. इन पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अतिरिक्त फोर्स, पुलिस पदाधिकारी-दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. छेड़खानी रोकने तथा मनचलों से निपटने के लिए पंडालों में सादे लिबास में महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पंडालों के आसपास पार्किंग स्थल में खड़ी होने वाली गाड़ियों की भी नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है. पंडालों में तैनात पुलिस पदाधिकारी-दंडाधिकारी अौर पुलिसकर्मियों को पंडाल अौर आसपास की ड्यूटी छोड़ कर कहीं नहीं जाने का निर्देश दिया गया है.