फरजी अभ्यार्थी गिरफ्तार
फरजी अभ्यार्थी गिरफ्तार रांची: दौड़ में शामिल फरजी अभ्यार्थी दिनेश कुमार को गोंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिनेश पलामू के केतात का रहनेवाला है. वह केतात निवासी अुर्जन राम की जगह दौड़ने पहुंचा था. जब पुलिस दौड़ में शामिल होनेवाले लोगों का सत्यापन किया, तब दिनेश कुमार नामक युवक फरजी निकला. तब उसे […]
फरजी अभ्यार्थी गिरफ्तार रांची: दौड़ में शामिल फरजी अभ्यार्थी दिनेश कुमार को गोंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिनेश पलामू के केतात का रहनेवाला है. वह केतात निवासी अुर्जन राम की जगह दौड़ने पहुंचा था. जब पुलिस दौड़ में शामिल होनेवाले लोगों का सत्यापन किया, तब दिनेश कुमार नामक युवक फरजी निकला. तब उसे पकड़ कर गोंदा पुलिस को सौंप दिया गया. घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.