सुखाड़: सिल्ली प्रखंड में धान की फसल बरबाद, पलायन कर गये हैं 280 किसान !

सिल्ली: सिल्ली प्रखंड के साहेदा, हलमाद, बरवाटोला, जुमला व जालूहोटांग के 280 किसानों के काम की तलाश में दूसरे राज्यों में चले जाने की सूचना है. इसकी पुष्टि संबंधित गांव के लोगों ने की है. उक्त किसानों की फसल नष्ट हो गयी है. बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल खेतों में ही सूख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 1:46 AM

सिल्ली: सिल्ली प्रखंड के साहेदा, हलमाद, बरवाटोला, जुमला व जालूहोटांग के 280 किसानों के काम की तलाश में दूसरे राज्यों में चले जाने की सूचना है. इसकी पुष्टि संबंधित गांव के लोगों ने की है. उक्त किसानों की फसल नष्ट हो गयी है. बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल खेतों में ही सूख गयी है. ग्रामीण बताते हैं कि रोजगार की तलाश में किसान नागपुर, विशाखापतनम, चेन्नई, मथुरा, बेंगलुरु, हरियाणा, मुंबई, पुना, रायगढ़, छत्तीसगढ़ समेत अन्य शहरों में पलायन कर गये हैं. लूहोटांग निवासी जगदीश महतो काम की तलाश में भूटान चले गये हैं.

वहीं सिल्ली कॉलेज के छात्र सुलेंद्र महतो को अपनी पढ़ाई छोड़ कर विशाखापतनम जाना पडा. अलावे कई किसान पलायन की तैयारी में हैं. इन किसानों के खेती के कर्ज लिया था. फसल बरबाद होने के बाद उन्हें कर्ज चुकाने की चिंता सताने लगी है. इसी वजह से किसान पलायन कर रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक साहेदा से 80, हलमाद से 80, बरवाटोला से 50, जुमला से 50 तथा जालूहोटांग से 20 किसान काम की तलाश में दूसरे राज्य चले गये हैं.

जॉब कार्ड के बावजूद काम नहीं मिला
ग्रामीणों ने बताया कि जॉब कार्ड होने के बावजूद मनरेगा का काम नहीं मिल रहा. मजबूरी में काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है. वर्तमान में प्रखंड के गांवों में मनरेगा के तहत हो रहे काम में ज्यादा लोगों का रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है.

पलायन करनेवाले किसानों के नाम
साहेदा गांव : संतू महतो, मनोज महतो, राकेश महतो, धनेश्वर महतो, जयलाल महतो, जुगनु महतो, राजेश महतो, इंद्रनाथ महतो, जयप्रकाश महमतो, जयशंकर महतो, राजेश कुमार महतो, कैलाश महतो, जगदेव महतो, रणजीत महतो, वीरेन महतो, सुखदेव महतो, भूदेव महतो, दामोदर महतो, जठूआ महतो, रवि महतो, सुलेंद्र महतो, नेपाल महतो, हरेंद्र महतो, अनिल महतो, सोमरा महतो, रघु महतो, पुसूवा महतो, नगेन महतो, अशेश्वर महतो आदि .
जालू होटांग गांव : देवेंद्र महतो, लखुवा बेदिया, जगदीश महतो, भक्ता बेदिया आदि.
हलमाद गांव : विदेशी मुंडा, तारकेश्वर मुंडा समेत 63 अन्य किसान.

पलायन की मुझे जानकारी नहीं : बीडीओ
सिल्ली बीडीओ जागो महतो ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है, तो उन्हें वापस लाने की कोशिश की जायेगी. उनको समझाया जायेगा कि प्रखंड में उनके लिए रोजगार सृजन किया जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष में प्रखंड में मनरेगा की कुल 401 योजनाएं जिला से स्वीकृत हुई हैं. पलायन से संबंधित गांवों में भी निश्चित रूप से मनरेगा योजना चलायी जा रही हैं. किसान काम के लिए सीधे प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version