वकील पुत्रों ने फायरिंग कर लोगों को धमकाया
रांची : रातू रोड के अलकपुरी में सरकारी कुएं के पास स्कूटी में एक स्कॉरपियो से धक्का लग जाने के बाद वकील पुत्रों ने स्कूटी मालिक प्रणय श्रीवास्तव के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया़. घटना के बाद सभी युवक पास में ही अपने घर चले गये. उसके बाद अपने […]
रांची : रातू रोड के अलकपुरी में सरकारी कुएं के पास स्कूटी में एक स्कॉरपियो से धक्का लग जाने के बाद वकील पुत्रों ने स्कूटी मालिक प्रणय श्रीवास्तव के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया़. घटना के बाद सभी युवक पास में ही अपने घर चले गये. उसके बाद अपने घर से दो राउंड फायरिंग और पत्थरबाजी की. इससे पूर्व भी स्कॉरपियो पर सवार वकील के पुत्रों और उसके साथियों ने पड़ोसी छोटू वर्मा व छोटू यादव काे मारपीट कर घायल कर दिया.
इस घटना से गुस्साये मुहल्ले के लोग एकजुट हुए और वकील के घर पर हमला कर दिया. घर पर लोगों ने पथराव किया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सुखेदवनगर पुलिस समेत कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार, गोंदा व पंडरा पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने वकील के दोनों बेटे समेत 11 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस ने मुहल्ले के लोगों पर लाठियां चलायी. घटना की सूचना मिलने पर पार्षद सुनीता देवी समेत कई लोग वहां पहुंचे.
क्या है मामला: प्रणय श्रीवास्तव के अनुसार रविवार शाम करीब सात बजे वकील अजय पांडेय के पुत्र पीयूष पांडेय व प्रिंस पांडेय अपने दोस्तो के साथ एक स्कॉरपियो (जेएच-01 एवाई-7228) से गुजर रहे थे़ उनकी स्कूटी रोड किनारे खड़ी थी. वकील के पुत्रों ने स्कूटी में धक्का मार कर गिरा दिया़ . जब उन्होंने इसका विरोध किया, तब सभी लोग वाहन से उतरे और मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच उनकी आंख के ऊपर चाकू चलाया गया. इससे पहले इन लोगों ने दो लोगों के साथ मारपीट की थी, जिससे मुहल्ले के लोग आक्रोशित थे. पीयूष के अनुसार आरोपियों ने लोगों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी. इधर प्रणय को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा़.
आरोपी को घर से घसीट कर निकाला
एएसपी अंशुमन कुमार ने मुहल्ले में पहुंचने के बाद आरोपियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया. आदेश मिलते ही पुलिस ने वकील पुत्रों को घर से घसीट कर बाहर निकाला और अपने कब्जे में ले लिया. सभी आरोपी वहां से भागने का प्रयास कर रहे थे. इधर, वकील के घर पर फिर से उत्तेजित लोग हमला न करे, इसे लेकर वहां पुलिस की तैनाती कर दी गयी थी. मुहल्ले के लोगों से पुलिस देर रात तक घटना के बारे में पूछताछ कर रही थी.