डांडिया में झूमे भक्त
डांडिया में झूमे भक्त फोटो राज रांची़ पांव पैजनिया संस्था की ओर से डांडिया नवरात्र उत्सव का आयोजन किया गया़ अशोक नगर स्थित अमलता बैंक्वेट हॉल में आयोजित डांडिया नाइट में बच्चों से लेकर महिला-पुरुषों ने भी काफी संख्या में भाग लिया. इससे पहले मां दुर्गा की अाराधाना के साथ डांडिया उत्सव की शुरुआत हुई़ […]
डांडिया में झूमे भक्त फोटो राज रांची़ पांव पैजनिया संस्था की ओर से डांडिया नवरात्र उत्सव का आयोजन किया गया़ अशोक नगर स्थित अमलता बैंक्वेट हॉल में आयोजित डांडिया नाइट में बच्चों से लेकर महिला-पुरुषों ने भी काफी संख्या में भाग लिया. इससे पहले मां दुर्गा की अाराधाना के साथ डांडिया उत्सव की शुरुआत हुई़ ढोली तारो ढोल बाजे…,सबसे बड़ा तेरा नाम रे…, राधा कैसे न जले…, घूंघट में चांद होगा…, जय जय संतोषी माता… जैसे कई हिंदी फिल्मी गीतों की धुन पर देर रात तक सभी झूमते रहे़ संस्था के निदेशक रंजीत कुमार ने बताया कि नवरात्र उत्सव में बच्चों ने डांडिया और गरबा किया़ इसके लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया़