आम्रकुंज में हुई मां कात्यायनी की पूजा
आम्रकुंज में हुई मां कात्यायनी की पूजातसवीर सुनील देंगेरांची. मोरहाबादी स्थित आम्रकुंज में शारदीय दुर्गा पूजा के तहत सोमवार को मां कात्यायनी की पूजा हुई. पूजा दिन के 10 बजे से शुरू की गयी. इस अवसर पर मां का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया. उन्हें भोग लगाया गया. दिन के दो बजे आरती की […]
आम्रकुंज में हुई मां कात्यायनी की पूजातसवीर सुनील देंगेरांची. मोरहाबादी स्थित आम्रकुंज में शारदीय दुर्गा पूजा के तहत सोमवार को मां कात्यायनी की पूजा हुई. पूजा दिन के 10 बजे से शुरू की गयी. इस अवसर पर मां का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया. उन्हें भोग लगाया गया. दिन के दो बजे आरती की गयी, जिसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पूजा बनारस के आचार्य कमलेश पांडे ने करायी. यह पूरा आयोजन महंत बाबा भरत दास के मार्गनिर्देशन में हो रहा है. पूजा के दौरान चारों पहर मां की आरती की जा रही है. इस अवसर पर पंडित विकास पांडे, सुखदेव पांडे, अजीत कुमार, सुनीता तिवारी, प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह, हेमा मिश्रा, बाले मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.