डीएसओ माफी मांगे, नहीं तो आंदोलन : पारा शक्षिक
डीएसअो माफी मांगे, नहीं तो आंदोलन : पारा शिक्षकरांची . सामुदायिक पारा शिक्षक संघ, रांची की बैठक सोमवार को हुई. मो शकील ने बैठक की अध्यक्षता की. कहा गया कि चुनाव प्रशिक्षण के दाैरान डीएसअो द्वारा पारा शिक्षकों व रोजगार सेवकों को अपमानित किया गया है. कहा गया कि शिक्षक अपने से नहीं गये थे,बल्कि […]
डीएसअो माफी मांगे, नहीं तो आंदोलन : पारा शिक्षकरांची . सामुदायिक पारा शिक्षक संघ, रांची की बैठक सोमवार को हुई. मो शकील ने बैठक की अध्यक्षता की. कहा गया कि चुनाव प्रशिक्षण के दाैरान डीएसअो द्वारा पारा शिक्षकों व रोजगार सेवकों को अपमानित किया गया है. कहा गया कि शिक्षक अपने से नहीं गये थे,बल्कि शिक्षकों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए कहा गया था. डीएसअो इस घटना के लिए तुरंत माफी मांगे. माफी नहीं मांगने पर पारा शिक्षकों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस अवसर पर धनीराम महतो, बलराम महतो, सूरज महतो, अमित महतो, दिलीप महतो, दिलशाद अहमद, विकास सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.