शारदीय नवरात्र की खबर

शारदीय नवरात्र की खबर महालक्ष्मी पूजा समिति बूटी मोड़ रांची : यहां मां की भव्य प्रतिमा बनायी गयी है. इसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये है. ज्योति संगम : पुस्तक पथ स्थित मारवाड़ी स्कूल में 11 फीट उंची मां की प्रतिमा स्थापित है .जो बांग्ला मूर्ति की तरह नजर आ रही है. ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्मिभारतीय युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 10:07 PM

शारदीय नवरात्र की खबर महालक्ष्मी पूजा समिति बूटी मोड़ रांची : यहां मां की भव्य प्रतिमा बनायी गयी है. इसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये है. ज्योति संगम : पुस्तक पथ स्थित मारवाड़ी स्कूल में 11 फीट उंची मां की प्रतिमा स्थापित है .जो बांग्ला मूर्ति की तरह नजर आ रही है. ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्मिभारतीय युवक संघ, बकरी बाजार मां भवानी सहित अन्य देवी देवता की प्रतिमा पूर्ण रूप से मिट्टी की बनी हुई है. श्रृंगार और वस्त्र भी मिट्टी के हैं़ यह काफी सुंदर लग रहा है. इसपर दो लाख 41 हजार रुपये खर्च हुए हैं़ केमिकल मिले हुए रंग का प्रयोग नहीं किया गया है. मूर्ति इको फ्रेंडली है. ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्सत्य अमर लोक मारवाड़ी भवन में शीप से मूर्ति बनायी गयी है. इसी से पूरी प्रतिमा का श्रृंगार व देवी को वस्त्र आदि पहनाये गये हैं. प्रतिमा इको फ्रेंडली है. इसके निर्माण पर एक लाख रुपये की लागत आयी है़ राजस्थान मित्र मंडल : यहां प्रतिमा कांच की चूड़ी व शीशा की बनी है.मिट्टी से तैयार प्रतिमा के उपर चूड़ी व शीशा लगाया गया है. इसकी उंचाई 20 फीट है. कीमत एक लाख रुपये है.ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्आरआर स्पोर्टिंग क्लब यहां मां की प्रतिमा पीतल सहित अन्य धातु की बनी है. इसकी ऊंचाई 10 फीट है़ प्रतिमा पर आठ लाख रुपये खर्च किये गये हैं. मंदिर के ऊपर 40 फीट ऊंचे भोले बाबा ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं. ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्गीतांजलि क्लब पूजा समिति मोरहाबादी मां की प्रतिमा सफेद मार्बल की तरह नजर आ रही है. इसपर दो लाख रुपये खर्च किये गये हैं़ यहां 15 फीट ऊंची मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. ़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़चंद्रशेखर आजाद क्लब सर्जना चौक यहां मां की प्रतिमा मिट्टी की बनी है. पोशाक से लेकर श्रृंगार तक मिट्टी से किया गया है. इसकी ऊंचाई 14 फीट है. इसपर 55 हजार रुपये खर्च किये गये हैं़ प्रगति प्रतीक क्लब किशोरगंजमिटटी से निर्मित राजस्थानी कला पर आधारित मार्बल फिनिश मां की प्रतिमा सहित अन्य प्रतिमा है. इस पर 1लाख 75 हजार रुपये खर्च किये गये है.

Next Article

Exit mobile version