वकील व दो पुत्रों सहित आठ लोगों को जेल
वकील व दो पुत्रों सहित आठ लोगों को जेलअलकापुरी में मारपीट व फायरिंग का मामलासंवाददाता, रांची रातू रोड के अलकापुरी में रविवार की हुई मारपीट, चाकूबाजी व फायरिंग के मामले में सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी़ पुलिस ने वकील अजय पांडेय, उनके दो पुत्र पीयूष व प्रिंस पांडेय, रिषु सिंह, विशु सिंह, अभिषेक […]
वकील व दो पुत्रों सहित आठ लोगों को जेलअलकापुरी में मारपीट व फायरिंग का मामलासंवाददाता, रांची रातू रोड के अलकापुरी में रविवार की हुई मारपीट, चाकूबाजी व फायरिंग के मामले में सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी़ पुलिस ने वकील अजय पांडेय, उनके दो पुत्र पीयूष व प्रिंस पांडेय, रिषु सिंह, विशु सिंह, अभिषेक सिंह, राजीव रंजन सिंह सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ आरोपियों पर मारपीट के अलावा सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचने व 27 आर्म्स एक्ट का धारा लगाया गया है़ इधर, उन्हें जेल भेजने के पूर्व पुलिस ने वकील के घर की तलाशी ली़ तलाशी में घर से चाकू समेत चार नकल डस्टर(पंच) व विकेट आदि मिले है़ं पुलिस ने वकील को भी नशे की हालत में पुलिस के साथ बदसलूकी करने को लेकर जेल भेज दिया़