देखो इंसान का पहला घर कुम्बा
देखो इंसान का पहला घर कुम्बा फोटो—राज वर्मा मारवाड़ी स्कूल से राजीव पांडेयरांची . मारवाड़ी स्कूल परिसर में ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आदिमानव से मानव बनने को प्रदर्शित किया गया है. पूजा पंडाल में जंगल के परिवेश का चित्रण किया गया है. कैसे मानव अपना जीवन व्यतित करता था, इसको प्रदर्शित किया […]
देखो इंसान का पहला घर कुम्बा फोटो—राज वर्मा मारवाड़ी स्कूल से राजीव पांडेयरांची . मारवाड़ी स्कूल परिसर में ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आदिमानव से मानव बनने को प्रदर्शित किया गया है. पूजा पंडाल में जंगल के परिवेश का चित्रण किया गया है. कैसे मानव अपना जीवन व्यतित करता था, इसको प्रदर्शित किया गया है. पंडाल का अवलोकन करने के लिए लोगों की भीड़ शुरू हो गयी थी. अभिभावक बच्चों को यह बता रहे हैं कि यह इंसान का पहला घर कुम्बा है. गुफा भी इंसान का घर है. यह देखाे जानवर को कैसे मार कर ले जा रहे हैं. पहले लोगों के पास कपड़ा नहीं होता था, तो पत्ताें से ही लोग अपना शरीर ढक लेते थे. इसके बाद विकास के बाद मानव का रूप कैसे बदल जाता है, इसको दिखाया गया है. पूजा पंडाल से निकलने के बाद लोग लजीज व्यंजन का आनंद उठा रहे थे. लोग लिट्टी, पाव भाजी, सांबर बड़ा, इडली का लुत्फ ले रहे थे.