रावण दहन को लेकर शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रांची. इस वर्ष भी विजयादशमी त्योहार पर मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा में रावण एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जायेगा. 22 अक्तूबर को शाम पांच बजे रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन होगा. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रहे, इसके लिए शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. वाहनों के रूट भी डायवर्ट किये गये हैं. – बूटी मोड़ से बरियातू होते हुये सभी छोटे वाहन जेल चौक की ओर जा सकेंगे. करमटोली चौक से डीसी आवास की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. – टैगोर हिल की तरफ से आनेवाले भारी यात्री वाहनों का परिचालन करमटोली चौक की ओर नहीं होगा. – कांके की ओर से आनेवाले भारी यात्री वाहनों का परिचालन शहर में नहीं होगा. छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से सीधे हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक और किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे. – पिस्कामोड़ की ओर से नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. छोटे वाहनों का परिचालन न्यू मार्केट चौक से हॉटलिप्स की ओर बंद रहेगा. – राम मंदिर मोड़ एवं एटीआइ मोड़ से मोरहाबादी मैदान में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. – पासयुक्त वाहन डीसी आवास होते हुए सीधे मोरहाबादी मैदान तक जा सकते हैं. – मेन रोड की ओर से वैसे वाहन जिन्हें मोरहाबादी मैदान तक जाना है. वे रेडियम चौक, जेल चौक से सीधे करमटोली चौक, दुर्गा मंदिर मोड़ होकर मोरहाबादी मैदान जा सकते हैं. – डीपीसी के पास सेटेलाइट कॉलोनी चौक से हरमू बाइपास रोड तीन बजे से लेकर सात बजे तक बंद रहेगा. – हरमू से एचइसी की ओर जानेवाले वाहन अशोक नगर, कडरू मोड़ होते हुये सुजाता चौक से आगे जा सकेंगे.
रावण दहन को लेकर शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध
रावण दहन को लेकर शहर में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रांची. इस वर्ष भी विजयादशमी त्योहार पर मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा में रावण एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जायेगा. 22 अक्तूबर को शाम पांच बजे रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन होगा. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement