7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी आवासीय परिसर में विभन्नि पंडाल

एचइसी आवासीय परिसर में विभिन्न पंडाल पंडाल में की गयी है सीप की कारीगरीफोटो : सभी फोटो कौशिक देंगे ::: राजेश झा आदर्श दुर्गापूजा समिति लटमा हिल द्वारा पूजा पंडाल कपड़ा और पुआल से बनाया गया है़ इसमें सीप की कारीगरी दिखायी गयी है़ मां दुर्गा की मूर्ति 12 फीट की है़ मुख्य पंडाल के […]

एचइसी आवासीय परिसर में विभिन्न पंडाल पंडाल में की गयी है सीप की कारीगरीफोटो : सभी फोटो कौशिक देंगे ::: राजेश झा आदर्श दुर्गापूजा समिति लटमा हिल द्वारा पूजा पंडाल कपड़ा और पुआल से बनाया गया है़ इसमें सीप की कारीगरी दिखायी गयी है़ मां दुर्गा की मूर्ति 12 फीट की है़ मुख्य पंडाल के आसपास मानव जीवन काल को दिखाया गया है़ विद्युत सज्जा भी आकर्षण का केंद्र है़ लटमा जलागार पर विशेष विद्युत सज्जा लोगों को चौका रही है़ बच्चों के लिए छोटा भीम, मिक्की माउस की विशेष व्यवस्था की गयी है़ पंचवटी दुर्गापूजा समिति द्वारा शिव की नगरी बनायी गयी है़ यहां धरती पर गंगा के अवतर का दृश्य दिखाया जा रहा है़ साथ ही एक साथ सात शिवलिंगों पर कभी शेषनाग तो कभी नंदी को जलाभिषेक करते दिखाया गया है़ अध्यक्ष पिंटू सिंह के बताया कि तीन दिनों तक भोग का वितरण किया जायेगा़ श्री सार्वजनिक बंगाली दुर्गापूजा समिति द्वारा बंगाली रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की जाती है़, जबकि समिति में एक भी बंगाली सदस्य नहीं है़ समिति द्वारा अष्टमी और नवमी को महाभोग का वितरण किया जायेगा़ भव्य दुर्गापूजा समिति, बस स्टैंड द्वारा थाइलैंड के बौद्ध मंदिर का प्रारूप बनाया गया है़ मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा 13 फीट की है़ पूरे बस स्टैंड में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है़ केंद्रीय दुर्गापूजा समिति, मांटेसरी मैदान केंद्रीय दुर्गापूजा समिति द्वारा काठमांडू का भैरव मंदिर बनाया गया है़ यहां थरमोकोल से देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमा बनायी गयी है़ जगन्नाथ नगर सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, सेक्टर दो द्वारा पुरी के एक मंदिर का प्रारूप बनाया गया है़ यहां भक्तों के लिए विशेष रूप से भोग का वितरण किया जाता है़ पंडोल के आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है़ अष्टमी और नवमी को भोग व महाआरती का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें