पूजा के दौरान चारपहिया वाहन के इस्तेमाल से बचें : सीएमवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुर्गा पूजा के दौरान संपन्न वर्ग से चारपहिया वाहन का प्रयोग न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ये याद रखें कि मां के दरबार में सभी बराबर हैं. मां के दरबार में कौन किस वाहन से आया, ये ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं बल्कि कौन क्या भाव लेकर आया, ये ज्यादा महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने सभी से बाह्यआंडबर व भौतिकता से बचने की अपील करते हुए कहा है कि असली आध्यात्मिक पक्ष का आनंद लें, ताकि परिवार और समाज का सही रूप में कल्याण हो. उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की कि राज्य की सभी जनता और बुद्धिजीवियों का उन्हें सहयोग मिल रहा है. जिस कारण राज्य में एक बेहतर शांतिपूर्वक माहौल में दुर्गापूजा संपन्न कराने में सरकार लगी हुई है. उन्होंने राज्य में रह रहे सभी संप्रदायों व संस्थानों को इसके लिए बधाई दी. निर्भय होकर पूजा पंडालों में जायेंमहासप्तमी पर भगवती की विशेष पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता को नवरात्र की शुभकामना दी. सीएम ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि राज्य एक बेहतर माहौल में सांस ले रहा है. उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों से अपील की है कि प्रशासन उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है. वे निर्भय होकर पूजा पंडालों में जायें और मां का दर्शन करें. उन्होंने इस अवसर पर पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में लगे राज्य के सभी पदाधिकारी, पुलिस बल, पूजा समितियों और युवा दस्तों के क्रियाकलापों की भी प्रशंसा की.
BREAKING NEWS
पूजा के दौरान चारपहिया वाहन के इस्तेमाल से बचें : सीएम
पूजा के दौरान चारपहिया वाहन के इस्तेमाल से बचें : सीएमवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुर्गा पूजा के दौरान संपन्न वर्ग से चारपहिया वाहन का प्रयोग न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ये याद रखें कि मां के दरबार में सभी बराबर हैं. मां के दरबार में कौन किस वाहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement