profilePicture

मम्मी देखो हैरी पोटर का किला

मम्मी देखो हैरी पोटर का किलाहॉगवर्डस के किले को देख कर अचंभित थे बच्चेश्री अरगोड़ा दुर्गा पूजा समिति से प्रवीण मुंडारांची. मम्मी देखो ये किला हैरी पोटर की फिल्म में था. बहुत अच्छा है न. अरे वाह यहां तो बड़ी सी चिड़ियां भी है. चलो न अंदर भी जाकर देखे. यह दृश्य था अरगोड़ा का, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:21 PM

मम्मी देखो हैरी पोटर का किलाहॉगवर्डस के किले को देख कर अचंभित थे बच्चेश्री अरगोड़ा दुर्गा पूजा समिति से प्रवीण मुंडारांची. मम्मी देखो ये किला हैरी पोटर की फिल्म में था. बहुत अच्छा है न. अरे वाह यहां तो बड़ी सी चिड़ियां भी है. चलो न अंदर भी जाकर देखे. यह दृश्य था अरगोड़ा का, जहां बच्चे किलेनुमा पंडाल को देखकर चहक उठ रहे हैं. श्री अरगोड़ा दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति द्वारा इस बार हैरी पोटर सीरीज की फिल्म में दिखाये गये हॉगवर्डस के किले का प्रारूप बनाया गया है. काले रंग की चट्टानों के आधार पर बना किला वाकई शानदार है. किले में जाने के लिए बने प्रवेश द्वार पर दो विशालकाय बाज पंख फैलाये खड़े है. पंडाल के पास काफी भीड़ है. पंडाल के अंदर पहुंचने पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के दर्शन होते हैं. यहां पर महिषासुर का आधा शरीर पशु अौर आधा दानव का है. मां दुर्गा भाले से महिषासुर का वध कर रही हैं. लोग मां की प्रतिमा को प्रणाम करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version