30 रुपये में भाग्य बदल लो
30 रुपये में भाग्य बदल लोशक्ति स्रोत संघ गाड़ीखाना से सुनील चौधरीरांची . 30 रुपये में भाग्य बदल लो. काला घोड़े की नाल से बनी अंगुठी ले लो. अपना भाग्य बदल लो. मात्र 30 रुपये में. शक्ति स्रोत संघ गाड़ी खाना के पंडाल के समीप दिन के दो बजे 30 रुपये में घोड़े की नाल […]
30 रुपये में भाग्य बदल लोशक्ति स्रोत संघ गाड़ीखाना से सुनील चौधरीरांची . 30 रुपये में भाग्य बदल लो. काला घोड़े की नाल से बनी अंगुठी ले लो. अपना भाग्य बदल लो. मात्र 30 रुपये में. शक्ति स्रोत संघ गाड़ी खाना के पंडाल के समीप दिन के दो बजे 30 रुपये में घोड़े की नाल से बनी अंगुठी अनिल साव बेच रहे थे. भागलपुर से आये हैं. उनकी पूरी टीम है. कोई टैटू बना रहा है तो कोई नाम का ब्रासलेट. उधर टैटू वाले के पास एक महिला बैठी है. अपने पति के नाम का पहला अक्षर गुदवाना चाह रही है. टैटू वाला मशीन लेकर जैसे ही उसके हाथ पर लगाता है वह जोर से चिल्ला पड़ती है. उसके आह-उह के बीच ही टैटू वाला अपना काम कर लेता है. फिर हाथ में हल्दी का पाउडर छिड़क देता है. उधर पंडाल में लोग खड़े होकर सेल्फी लेने में व्यस्त थे. दिन का समय था, भीड़-भाड़ ज्यादा नहीं थी. लोग मजे से पंडाल व एकदूसरे की सेल्फी ले रहे थे.