ओके:::सैयद निजामुद्दीन के निधन पर शोक

ओके:::सैयद निजामुद्दीन के निधन पर शोकचान्हो. टांगर स्थित मदरसा मदीनतुल उलुम में मंगलवार को शोकसभा की गयी. इसमें झारखंड, बिहार व ओड़िशा के अमीर-ए-शरियत मरहुम मौलाना सैयद निजामुद्दीन के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कहा गया कि उनके निधन से कौमो मिल्लत को जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई संभव नहीं है़ मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 8:57 PM

ओके:::सैयद निजामुद्दीन के निधन पर शोकचान्हो. टांगर स्थित मदरसा मदीनतुल उलुम में मंगलवार को शोकसभा की गयी. इसमें झारखंड, बिहार व ओड़िशा के अमीर-ए-शरियत मरहुम मौलाना सैयद निजामुद्दीन के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कहा गया कि उनके निधन से कौमो मिल्लत को जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई संभव नहीं है़ मौके पर मदरसा के नाजिम मौलाना तजमुल हुसैन, मौलाना कलाम, मौलाना याकूब नदवी, कारी अजमल हुसैन, हाफिज अब्दुल अजीज, तबारक हुसैन व ताहिर हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version