—पिपरवार में दुर्गापूजा….ओके
—पिपरवार में दुर्गापूजा….ओकेतस्वीर 03 बचरा पूजा पंडाल में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा04 राय बाजार में स्थापित प्रतिमांए05 बचरा पंडाल में आकर्षक विद्युत सज्जा06 राय कोलियरी में मां की प्रतिमा07 बहेरा में स्थापित प्रतिमा08 बचरा मेला में खरीदारी करते लोग.पिपरवार. पट खुलते ही बचरा, राय कोलियरी, बेंती, बहेरा, पुरानी राय व राय बाजार में श्रद्धालुओं […]
—पिपरवार में दुर्गापूजा….ओकेतस्वीर 03 बचरा पूजा पंडाल में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा04 राय बाजार में स्थापित प्रतिमांए05 बचरा पंडाल में आकर्षक विद्युत सज्जा06 राय कोलियरी में मां की प्रतिमा07 बहेरा में स्थापित प्रतिमा08 बचरा मेला में खरीदारी करते लोग.पिपरवार. पट खुलते ही बचरा, राय कोलियरी, बेंती, बहेरा, पुरानी राय व राय बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बचरा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में दुर्गापूजा के अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है. दूर-दूर से लोग मेले का आनंद उठाने आ रहे हैं. मां दुर्गा के दर्शन के बाद लोगों ने जमकर खरीदारी की. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मेला परिसर में कई सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.