पूरे वश्वि का कल्याण चाहता है भारत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य…ओके

पूरे विश्व का कल्याण चाहता है भारत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य…ओके फोटो 1 – पूजा करते महाप्रबंधक. डकरा. भारत ही दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है, जो पूरे विश्व का कल्याण चाहता है. यही वजह है कि प्रति दिन सुबह देश के सभी मंदिरों में प्राणियों में सदभावना हो, विश्व का कल्याण हो जैसे नारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 8:57 PM

पूरे विश्व का कल्याण चाहता है भारत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य…ओके फोटो 1 – पूजा करते महाप्रबंधक. डकरा. भारत ही दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है, जो पूरे विश्व का कल्याण चाहता है. यही वजह है कि प्रति दिन सुबह देश के सभी मंदिरों में प्राणियों में सदभावना हो, विश्व का कल्याण हो जैसे नारे लगाये जाते हैं. उक्त बातें कामगिरि पीठाधिश्वर जगतगुरु रामानंदनचार्य स्वामी रामस्वरूपाचार्य ने सोमवार की रात डकरा दुर्गा मंडप में कही. वे बी–टाइप दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसके पूर्व महाप्रबंधक केके मिश्र ने स्वामी रामस्वरूपाचार्य के चरण पूजन किया. मौके पर मुखिया रमेश विश्वकर्मा, खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, इंस्पेक्टर आरके रमण, थाना प्रभारी हरेंद्र राय, श्रमिक नेता ललन सिंह, डीपी सिंह, बीके तिवारी, प्रमोद पाठक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version