पारा मेडिकल के 812 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
पारा मेडिकल के 812 पदों के लिए आवेदन आमंत्रितछह नवंबर से पांच दिसंबर तक लिए जायेंगे अॉनलाइन आवेदनरांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पारा मेडिकल के 812 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक अर्हताधारी अभ्यर्थियों से अॉनलाइन आवेदन मांगा गया है. जारी सूचना के अनुसार बैकलॉग के 47 रिक्त पदों पर नियुक्ति […]
पारा मेडिकल के 812 पदों के लिए आवेदन आमंत्रितछह नवंबर से पांच दिसंबर तक लिए जायेंगे अॉनलाइन आवेदनरांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पारा मेडिकल के 812 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक अर्हताधारी अभ्यर्थियों से अॉनलाइन आवेदन मांगा गया है. जारी सूचना के अनुसार बैकलॉग के 47 रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी. प्रयोगशाला प्रावैधिकी के 240, फार्माशिस्ट के 268 तथा परिचारिका श्रेणी ए के 257 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. छह नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोग अॉनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा. परीक्षा एक चरण में ली जायेगी.