22 व 23 को निकलेगी विसर्जन शोभायात्रा
22 व 23 को निकलेगी विसर्जन शोभायात्रारांची. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति 22 व 23 अक्तूबर को विसर्जन शोभायात्रा निकालेगी. यह निर्णय मंगलवार को समिति की बैठक में लिया गया़ शाम सात बजे तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का आग्रह सभी सदस्यों से किया गया़ बैठक की अध्यक्षता मुनचुन राय […]
22 व 23 को निकलेगी विसर्जन शोभायात्रारांची. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति 22 व 23 अक्तूबर को विसर्जन शोभायात्रा निकालेगी. यह निर्णय मंगलवार को समिति की बैठक में लिया गया़ शाम सात बजे तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का आग्रह सभी सदस्यों से किया गया़ बैठक की अध्यक्षता मुनचुन राय ने की. वहीं संचालन नवीन चंचल ने किया़ बैठक में बकरी बाजार, राजस्थान मित्र मंडल, कला संगम, त्रिकोण हवन कुंड, कल्पनालोक, सत्य अमरलोक, प्रगति प्रतीक क्लब, जयप्रकाश क्लब, हिंदपीढ़ी दुर्गा पूजा समिति, हरमू पंच मंदिर, गीतांजलि क्लब, शक्ति स्त्रोत संघ, महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति बूटी मोड़ समेत कई पंडालों के सदस्य मौजूद थे़