डोरंडा में 24 को निकलेगा मुहर्रम का जुलूस

डोरंडा में 24 को निकलेगा मुहर्रम का जुलूससेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णयरांची. डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में 24 अक्तूबर को मुहर्रम (पहलाम) का जुलूस निकाला जायेगा. मुहर्रम का यह जुलूस डोरंडा के विभिन्न इलाकों से निकल कर राजेंद्र चाैक के समीप स्थित कर्बला में जायेगा, जहां नेयाज फातिया करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 10:17 PM

डोरंडा में 24 को निकलेगा मुहर्रम का जुलूससेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णयरांची. डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में 24 अक्तूबर को मुहर्रम (पहलाम) का जुलूस निकाला जायेगा. मुहर्रम का यह जुलूस डोरंडा के विभिन्न इलाकों से निकल कर राजेंद्र चाैक के समीप स्थित कर्बला में जायेगा, जहां नेयाज फातिया करने के बाद सभी जुलूस अपने-अपने अखाड़े में लाैट जायेंगे. इससे पूर्व मंगलवार को कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मो अशरफ अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि सभी इमामबाड़ों में निशान खड़ा किया गया है. कर्बला से मिट्टी लाकर इमामबाड़ा में रखा गया. रात्रि आठ बजे युनूस चाैक पर दस्तारबंदी कार्यक्रम आयोजित हुआ. खलिफाअों को पगड़ी बांध कर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि हटिया के एएसपी प्रशांत आनंद, संयोजक मो अलाउद्दीन रिजवी, सचिव मो मुमताज गद्दी, कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version