बुंडू के पाचा में मेकन ने लगाया सोलर वाटर पंप

रांची: बुंडू प्रखंड के पाचा गांव के लोगों को अब आधे किलोमीटर दूर स्थित कुआं से पानी नहीं लाना पड़ेगा. अब उनके घरों में ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी. मेकन लिमिटेड ने सीएसआर के तहत बुंडू प्रखंड के पाचा गांव में सोलर वाटर पंप, शौचालय सह स्नानागार का निर्माण किया है. इसका उदघाटन मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 7:58 AM

रांची: बुंडू प्रखंड के पाचा गांव के लोगों को अब आधे किलोमीटर दूर स्थित कुआं से पानी नहीं लाना पड़ेगा. अब उनके घरों में ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी. मेकन लिमिटेड ने सीएसआर के तहत बुंडू प्रखंड के पाचा गांव में सोलर वाटर पंप, शौचालय सह स्नानागार का निर्माण किया है.

इसका उदघाटन मंगलवार को मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने किया. इस वाटर पंप सिस्टम से 60 घरों में पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. मेकन ने इस परियोजना को डिजाइन किया था. 1400 फीट बोरिंग से सोलर सिस्टम के जरिये पानी लाना था. रांची के एसजी इंटरप्राइजेज ने इस काम को 12 दिनों में पूरा कर दिया.

सुलभ के सहयोग से बना शौचालय
सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस अॉर्गनाइजेशन ने 20 सीटर शौचालय सह स्नानागार बनाया. उपनियंत्रक जयप्रकाश झा ने यह सामुदायिक शौचालय बनवाया है. मेकन सीएमडी ने कहा कि मेकन ने पाचा गांव को गोद लिया है.

Next Article

Exit mobile version