नेट की परीक्षा में पेन व घड़ी भी बैन
नेट की परीक्षा में पेन व घड़ी भी बैनरांची. सीबीएसइ द्वारा हर साल नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की दो परीक्षाएं आयोजित की जाती है. यह परीक्षा जून व दिसंबर में होती है. वर्ष 2015 के लिए नेट की दूसरी परीक्षा दिसंबर ली जायेगी़ सीबीएसइ ने इससे संबंधित निर्देश जारी किया है. इन निर्देशों के तहत अब […]
नेट की परीक्षा में पेन व घड़ी भी बैनरांची. सीबीएसइ द्वारा हर साल नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की दो परीक्षाएं आयोजित की जाती है. यह परीक्षा जून व दिसंबर में होती है. वर्ष 2015 के लिए नेट की दूसरी परीक्षा दिसंबर ली जायेगी़ सीबीएसइ ने इससे संबंधित निर्देश जारी किया है. इन निर्देशों के तहत अब उम्मीदवार परीक्षा हॉल में न तो कलम ले जा सकते हैं और न ही अपनी घड़ी. दरअसल यह नियम हाल में हुई परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक को देखते हुए बनाया गया है. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में लिखने के लिए बॉल पेन दिया जायेगा. हर हॉल में दीवार पर घड़ी भी लगी होगी. टेस्ट में लगभग वही नियम लागू किये जा रहे हैं, जो इस साल हुई ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट में लागू किया गया था. यह परीक्षा असिस्टेंट लेक्चरर और जूनियर रिसर्च फेलो के लिए होती है.