दुर्गोत्सव का हुआ समापन
दुर्गोत्सव का हुआ समापन शुक्रवार दोपहर तक पंडालों में जुटी भीड़ शारदीय दुर्गोत्सव गुरुवार को संपन्न हुआ़ सुबह भक्तों ने घरों और पंडालों में मां की पूजा-अर्चना कर कलश का मंत्राभिषेक विसर्जन किया़ माता रानी की आरती उतारी गयी और उन्हें चूड़ा-दही मिठाई आदि का भोग अर्पित किया गया़ इससे पहले मंडपों में अहले सुबह […]
दुर्गोत्सव का हुआ समापन शुक्रवार दोपहर तक पंडालों में जुटी भीड़ शारदीय दुर्गोत्सव गुरुवार को संपन्न हुआ़ सुबह भक्तों ने घरों और पंडालों में मां की पूजा-अर्चना कर कलश का मंत्राभिषेक विसर्जन किया़ माता रानी की आरती उतारी गयी और उन्हें चूड़ा-दही मिठाई आदि का भोग अर्पित किया गया़ इससे पहले मंडपों में अहले सुबह नवमी का पूजन-हवन किया गया़ अधिकतर लोगों ने बुधवार को ही कन्या कुंवारी, पूजन हवन आदि संपन्न कराया. कन्याकुंवारी पूजन बुधवार को विभिन्न पूजा मंडपों और घरों में लोगों ने किया़ उपहार दिये गये और कन्याओं से आशीर्वाद लिया. इस दौरान पंडालों में मां को खिचड़ी, खीर सहित अन्य प्रसादों का भोग अर्पित किया गया़ महाआरती में उमड़ी भीड़ : पूजा पंडालों में महाआरती की गयी़ सुबह व शाम पंडालों में अच्छी भीड़ रही़ आरती लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी.