22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटोमोबाइल बाजार रहेगा गुलजार

ऑटोमोबाइल बाजार रहेगा गुलजारलाइफ रिपोर्टर @ रांची इस धनतेरस ऑटोमोबाइल बाजार गुलजार रहेगा. इस दौरान रांची में ही 258.94 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है. इस दौरान लगभग 3725 चार पहिया वाहन और 12115 दो पहिया वाहनों की बिक्री का अनुमान है. धनतेरस में डिलिवरी के लिए लोगों ने अभी से बुकिंग शुरू कर […]

ऑटोमोबाइल बाजार रहेगा गुलजारलाइफ रिपोर्टर @ रांची इस धनतेरस ऑटोमोबाइल बाजार गुलजार रहेगा. इस दौरान रांची में ही 258.94 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है. इस दौरान लगभग 3725 चार पहिया वाहन और 12115 दो पहिया वाहनों की बिक्री का अनुमान है. धनतेरस में डिलिवरी के लिए लोगों ने अभी से बुकिंग शुरू कर दी है. प्रतिष्ठानों में बुकिंग के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा धनतेरस के दिन लोगों को दिक्कत न हो और ज्यादा से ज्यादा वाहनों की डिलिवरी की जा सके इसके लिए भी विशेष काउंटर बनाये जायेंगे. खरीदा भी अंतिम समय के चक्कर न पड़ कर पहले ही अपने पसंद के वाहन की बुकिंग कराना पसंद कर रहे हैं. बैंक लोन लेनेवाले भी सारी प्रक्रिया पूरी कर रह हैं ताकी डिलिवरी के समय परेशानी न हो. बिक्री का अनुमानकंपनी इकाईमारुति 1300हुंडई 600टोयोटा 120जीएम 100रेनो 155महिंद्रा 600फोक्सवैगन 70फिएट 50निसान 80डटसन 50अन्य 600कुल 3725दोपहिया वाहनहीरो 4000होंडा 4800बुलेट 315बजाज 1200यामहा 1000टीवीएस 550डीएसके 15सुजुकी 135अन्य 100कुल 12115

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें