रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के सहयोगी एवं उनके मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री रहे भानु प्रताप शाही को आय से अधिक संपत्ति के मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आज रिहा कर दिया गया.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शाही को उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत के आलोक में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश आर के चौधरी ने आज यहां एक एक लाख रुपये की दो जमानतों पर रिहा करने के निर्देश दिये.
इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत से मुक्त कर दिया गया. शाही पिछले लंबे समय से न्यायिक हिरासत में यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज करा रहे थे और आज उन्हें अस्पताल से ही न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया गया.
रिहा होने के बाद शाही ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. वह पहले अपने घर जाकर शुभचिंतकों से मिलेंगे.
शाही पर स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर 130 करोड़ रुपये की दवा और चिकित्सकीय उपकरण खरीद घोटाले हैं. वह झारखंड उच्च न्यायालय से पहले ही इस वर्ष नौ जनवरी को जमानत हासिल कर चुके हैं. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच सीबीआई कर रही है और इस मामले में गत सप्ताह उन्हें उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल गयी है.