एचइसी सेवानिवृत्त कर्मियों ने सांसद व विधायक के समक्ष रखी मांग

एचइसी सेवानिवृत्त कर्मियों ने सांसद व विधायक के समक्ष रखी मांग – ग्रेच्युटी व लीव सैलरी दिलाने की मांग रांची . हटिया कामगार यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद रामटहल चौधरी व विधायक राम कुमार पाहन से मिला और सेवानिवृत्त कर्मियों की मांगें रखी़ इस बाबत यूनियन के लालदेव सिंह ने बताया कि एचइसी कर्मियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:31 PM

एचइसी सेवानिवृत्त कर्मियों ने सांसद व विधायक के समक्ष रखी मांग – ग्रेच्युटी व लीव सैलरी दिलाने की मांग रांची . हटिया कामगार यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद रामटहल चौधरी व विधायक राम कुमार पाहन से मिला और सेवानिवृत्त कर्मियों की मांगें रखी़ इस बाबत यूनियन के लालदेव सिंह ने बताया कि एचइसी कर्मियों का अप्रैल 2014 से ग्रेच्युटी व अप्रैल 2011 से लीव सैलरी बकाया है़, जो बढ़ कर 60 करोड़ से अधिक हो गया है़ इस वर्ष के अंत तक करीब 150 कर्मी और सेवानिवृत्त हो रहे है़ एचइसी की वर्तमान स्थिति बकाया भुगतान करने की नहीं है, जिसके कारण सेवानिवृत्त कर्मियों काफी परेशानी हो रही है़ प्रतिनिधिमंडल ने भारी उद्योग मंत्री व संसद सत्र में मामला उठाने की मांग की़ इस पर सांसद और विधायक ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि सेवानिवृत्त कर्मियों का बकाया जल्द से जल्द मिले़ प्रतिनिधिमंडल में लालदेव सिंह, आरके सिंह, रामभजू पंडित, काशी पंडित, राजनाथ सिंह, बलराम सिंह, आरपी शर्मा, मंगल शर्मा, दशरथ महतो, जयप्रकाश पंडित शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version