….पिपरवार में दुर्गापूजा व रावण दहन…ओके

….पिपरवार में दुर्गापूजा व रावण दहन…ओकेतस्वीर 01 बचरा में मां दुर्गा को विदाई देते श्रद्धालु 02 राय बाजार में विसर्जन की तैयारी में जुटे लोग 03 बचरा मेले में खरीदारी करते लोगपिपरवार. प्रतिमा विसर्जन के साथ नौ दिनों चल रहा शारदीय नवरात्र शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हो गया. इससे पूर्व बुधवार को महाअष्टमी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 9:06 PM

….पिपरवार में दुर्गापूजा व रावण दहन…ओकेतस्वीर 01 बचरा में मां दुर्गा को विदाई देते श्रद्धालु 02 राय बाजार में विसर्जन की तैयारी में जुटे लोग 03 बचरा मेले में खरीदारी करते लोगपिपरवार. प्रतिमा विसर्जन के साथ नौ दिनों चल रहा शारदीय नवरात्र शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हो गया. इससे पूर्व बुधवार को महाअष्टमी व गुरुवार को महानवमी की पूजा हुई. सावर्जनिक पूजा समिति पिपरवार द्वारा बचरा रामजानकी मंदिर प्रांगण में आयोजित पूजा व मेला आकर्षण का केंद्र रहा. तीन दिन तक चले उक्त मेले में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गयी. गुरुवार की रात कमेटी द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. देर रात तक मेले में लोगों की भीड़ लगी रही. शुक्रवार को राय बाजार, बेंती, बहेरा, राय कोलियरी, चूरी कोलियरी व पुरानी राय में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. बचरा में जला 91 फीट का रावण तस्वीर 04 बचरा स्टेडियम में धू–धू कर जलता रावण का पुतलापिपरवार. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति पिपरवार द्वारा बचरा स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्र के कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह ने 91 फीट के रावण के पुतले में आग लगायी. पुतला दहन से पूर्व जम कर आतिशबाजी हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पिपरवार पुलिस मुस्तैद थी.

Next Article

Exit mobile version