….भक्ति गीतों पर झूमे लोग…ओके
….भक्ति गीतों पर झूमे लोग…ओके फोटो :– 23 खलारी 04 :– जागरण का उद्घाटन करते अतिथि।23 खलारी 05 :– जागरण में भक्ति गीतों पर झूमती महिलाएं।खलारी. करकट्टा दुर्गापूजा कमेटी द्वारा बुधवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी, इंस्पेक्टर आरके रमण व थानेदार हरेंद्र कुमार राय ने संयुक्त रूप […]
….भक्ति गीतों पर झूमे लोग…ओके फोटो :– 23 खलारी 04 :– जागरण का उद्घाटन करते अतिथि।23 खलारी 05 :– जागरण में भक्ति गीतों पर झूमती महिलाएं।खलारी. करकट्टा दुर्गापूजा कमेटी द्वारा बुधवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी, इंस्पेक्टर आरके रमण व थानेदार हरेंद्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से जागरण कार्यक्रम का उदघाटन किया. धनबाद से आये विक्की छावड़ा समेत अन्य कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक लोगों ने भक्ति गीतों का आनंद उठाया. इस दौरान देवी मां पर आधारित झांकी भी निकाली गयी.