13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…मांडर-चान्हो में दुर्गापूजा-रावण दहन…ओके

…मांडर-चान्हो में दुर्गापूजा-रावण दहन…ओके फोटो है. 2 रावण दहन. मांडर 3 विसर्जन शोभायात्रा. मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का शुक्रवार को विसर्जन कर दिया गया. मांडर प्रखंड के शिव दुर्गा मंदिर परिसर, सोसई आश्रम, मुड़मा, ब्रांबे व टिको तथा चान्हो प्रखंड के चान्हो बाजारटांड़, सिलागांई, ओपा, पतरातु, टांगर व […]

…मांडर-चान्हो में दुर्गापूजा-रावण दहन…ओके फोटो है. 2 रावण दहन. मांडर 3 विसर्जन शोभायात्रा. मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का शुक्रवार को विसर्जन कर दिया गया. मांडर प्रखंड के शिव दुर्गा मंदिर परिसर, सोसई आश्रम, मुड़मा, ब्रांबे व टिको तथा चान्हो प्रखंड के चान्हो बाजारटांड़, सिलागांई, ओपा, पतरातु, टांगर व चोरेया में पंडाल निर्माण कर मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. नवमी के दिन चान्हो के चोरेया, रोल व हुटार तथा मांडर के कैम्बो व चिगरी गांव में बकरे की बलि दी गयी. वहीं विजया दशमी के अवसर पर मांडर के सोसई आश्रम, टिको व चान्हो के टांगर में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मांडर व चान्हो प्रखंड के अधिकांश पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया. इससे पहले भक्तों ने बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर मां दुर्गा की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें