लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखें युवा : फादर प्रफुल्ल
लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखें युवा : फादर प्रफुल्लफोटो राजरांची. महाधर्मप्रांतीय युवा संघ की ओर से शुक्रवार को आरसी चर्च गढ़ालोदमा में विकारिएट स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया़ इसमें दिघिया विकारिएट के 150 से अधिक युवा शामिल हुए़ मौके पर यूथ डायरेक्टर फादर प्रफुल्ल ने कहा कि युवा हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखें और उसे हासिल […]
लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखें युवा : फादर प्रफुल्लफोटो राजरांची. महाधर्मप्रांतीय युवा संघ की ओर से शुक्रवार को आरसी चर्च गढ़ालोदमा में विकारिएट स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया़ इसमें दिघिया विकारिएट के 150 से अधिक युवा शामिल हुए़ मौके पर यूथ डायरेक्टर फादर प्रफुल्ल ने कहा कि युवा हमेशा ऊंचा लक्ष्य रखें और उसे हासिल करने के लिए सतत प्रयास करे़ं बीता समय नहीं लौटता़ इस समय को व्यर्थ गंवाना जीवन भर का संताप देता है. फादर तेलेस्फोर, युवा संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की और ब्रदर कोर्नेलियुस ने कैरियर से जुड़ी जानकारियां दी़