सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौतसुमो ने मोटरसाइकिल में सवार चार लोगों को कुचला चारों की मौतहजारीबाग रोड/सरिया :गुरुवार को सरिया थाना क्षेत्र के सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग के पोटमा गांव के समीप एक हृदय विदारक घटना घटी़, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी़ वहीं एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 11:30 PM

सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौतसुमो ने मोटरसाइकिल में सवार चार लोगों को कुचला चारों की मौतहजारीबाग रोड/सरिया :गुरुवार को सरिया थाना क्षेत्र के सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग के पोटमा गांव के समीप एक हृदय विदारक घटना घटी़, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी़ वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया़ जानकारी के अनुसार बिरनी थाना क्षेत्र के ओरवाटांड गांव निवासी राजीव पासवान अपनी मोटर साइकिल से अपनी मां सरिता देवी व तीन भतीजी के साथ सरिया में दुर्गा पूजा का मेला घूमने आ रहे थे़ इसी बीच विपरित दिशा से तेज गति से आ रही टाटा सूमो ने अपनी चपेट में ले लिया़ इससे मौके पर ही बाइक में सवार सरिता देवी 55 वर्ष, पिंकी कुमारी 15 वर्ष, सोनाली कुमारी 12 वर्ष, रूपाली कुमारी 8 साल तीनों के पिता गौतम पासवान कुल चार लोगों की मौत हो गयी़ वहीं राजीव पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया़ जिसे सरिया पुलिस ने बगोदर में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद भेज दिया़ वहीं आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध सरिया-राजधनवार के दोपहर को डेढ बजे से रात आठ बजे जाम किये रखा़ इस दौरान कई बार प्रशासन के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया गया़ लेकिन लोग घटना में चालक को जनता के हवाले करने की बात कह कर धरना में बैठ गये़ मौके पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य मोहम्मद इकबाल, रजनी कोर, सचिंद्र सिंह, बलदेव नायक, समेत कई लोगों ने मामले को सलटाने का प्रयास करते रहे़

Next Article

Exit mobile version