भुइयांडीह : आग से आठ दुकानें स्वाहा, लाखों का नुकसान
भुइयांडीह : आग से आठ दुकानें स्वाहा, लाखों का नुकसान- दमकल की 10 गाड़ियों ने कई घंटों में आग पर पाया काबू- बिना पानी के दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंचीसंवाददाता, जमशेदपुरभुइयांडीह पूजा पंडाल से कुछ दूरी पर गुरुवार रात साढ़े बारह बजे अचानक आग लगने से आठ दुकानें जलकर खाक हो गयीं. घटना […]
भुइयांडीह : आग से आठ दुकानें स्वाहा, लाखों का नुकसान- दमकल की 10 गाड़ियों ने कई घंटों में आग पर पाया काबू- बिना पानी के दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंचीसंवाददाता, जमशेदपुरभुइयांडीह पूजा पंडाल से कुछ दूरी पर गुरुवार रात साढ़े बारह बजे अचानक आग लगने से आठ दुकानें जलकर खाक हो गयीं. घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. सूचना पाकर पहुंची झारखंड अग्निशामक और टिस्को की 10 दमकल गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी. आग की लपटें देख पूजा कमेटी के सदस्य सक्रिय हो गये थे. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना लपटें पंडाल तक पहुंचने पर काफी नुकसान हो सकता था. आग बुझाने में पूर्व विधायक दुलाल भुइयां और पूजा कमेटी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी. ट्रांसफॉर्मर में शर्ट सर्किट से अाग लगने की बात सामने आ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार अाग की लपटें सबसे पहले पान दुकान में देखी गयी. जबतक लोग संभलते तबतक आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.