एक को कोलकाता में जुटेंगे देश भर के आदिवासी प्रतिनिधि

रांची: देशभर से आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधि एक नवंबर को कोलकाता में जुटेंगे. कोलकाता विश्वविद्यालय के सिनेट हॉल में आयोजित सम्मेलन में आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों व अन्य मुद्दों को लेकर विमर्श होगा. यह आयोजन डेमोक्रेटिक असेंबलीऑफ रिप्रंजेटिटिव बॉडी फॉर आदिवासी राइट्स (दरबार) के तत्वावधान में होगा. इस सम्मेलन में देशभर के 47 आदिवासी सांसदों, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 1:52 AM

रांची: देशभर से आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधि एक नवंबर को कोलकाता में जुटेंगे. कोलकाता विश्वविद्यालय के सिनेट हॉल में आयोजित सम्मेलन में आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों व अन्य मुद्दों को लेकर विमर्श होगा. यह आयोजन डेमोक्रेटिक असेंबलीऑफ रिप्रंजेटिटिव बॉडी फॉर आदिवासी राइट्स (दरबार) के तत्वावधान में होगा. इस सम्मेलन में देशभर के 47 आदिवासी सांसदों, 400 विधायकों व 705 आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.

इसमें झारखंड से भी विभिन्न आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. कुछ दिनों पूर्व दरबार के झारखंड राज्य कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी थी. सम्मेलन में पांचवीं अनुसूची की अवहेलना, मातृभाषा में शिक्षा, पेसा कानून सहित अन्य मामलों पर चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version