कश्तिों में घर लायें खुशियां

किश्तों में घर लायें खुशियांधनतेरस के लिए कई कंपनियां दे रही हैं ऑफर आज का समय मॉडर्न होम का है़ कभी भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य तक सिमटी हुई जिंदगी में अब कई अन्य चीजों ने अपनी जगह बना ली है़ ऐसे में घर, कार, एजुकेशन, होम डेकोरेशन के अन्य तमाम जरूरतों को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:03 PM

किश्तों में घर लायें खुशियांधनतेरस के लिए कई कंपनियां दे रही हैं ऑफर आज का समय मॉडर्न होम का है़ कभी भोजन, वस्त्र, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य तक सिमटी हुई जिंदगी में अब कई अन्य चीजों ने अपनी जगह बना ली है़ ऐसे में घर, कार, एजुकेशन, होम डेकोरेशन के अन्य तमाम जरूरतों को एक साथ पूरा कर पाना संभव नहीं हो पाता है़ यही वजह है कि इन चीजों में छुपी हुई खुशियां पाने का बेहतरीन माध्यम फाइनेंस बन चुका है़ इस माध्यम से आप अपनी जरूरतों को किस्तों में आसानी से पा सकते हैं. चाहे घर बनाना हो या कार लेना़ बच्चे की पढ़ाई पूरी करानी हो या समय के साथ घर को नये लुक में लाना़ फाइनेंस हर रूप में आपकी मदद करता है़ किश्तों में खुशियां पाने का बेहतरीन माध्यम फाइनेंस पर पेश है लाइफ @ रांची की रिपोर्ट. …………………………………किश्तों में पूरा करें जरूरतेंजरूरतों को पूरा करने के लिए कई सरकारी बैंक आमदनी के हिसाब से ग्राहकों को लोन देते हैं. इसके अलावा कई प्राइवेट कंपनियां भी हैं, जो किस्तों पर अापकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करती हैं. सरकारी बैंक जहां होम लोन, एजुकेशन लोन, कार व बाइक लोन देते हैं, वहीं होम अप्लाइंसेस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, होम डेकोर आदि के लिए कई प्राइवेट कंपनियां लोन देती हैं. कंपनियां आपकी जरूरतों का काफी ध्यान रखती हैं. अब तो फर्निचर के लिए भी लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. …………………………….ग्राहकों के हिसाब से तय होता है किश्तफाइनेंस की सबसे अच्छा बात यह है कि यहां कंपनियां आपकी जरूरतों और लोन के हिसाब से किश्त तय करती है़ यह किश्त पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है़ किश्त की राशि भी ग्राहक के अनुसार होती है़ कई बैंक व प्राइवेट कंपनियां किश्त की सीमा और राशि के अनुसार ब्याज तय करती है़ होम अप्लाइंसेस, इलेक्ट्रोनिक गैजेट, होम डेकोर जैसे आइटम के लिए तो जीरो परसेंट पर भी लाेन दिये जाते हैं. ग्राहक की आय के आधार पर न्यूनतम आैर अधिकतम लोन की राशि तय होती है़ …………………………न्यूनतम एक हजार पर भी लोनप्राइवेट फाइनेंस कंपनी बजाज के रंजीत बताते हैं कि हमारी कंपनी न्यूनतम एक हजार की कीमतवाले सामान के लिए भी लोन उपलब्ध कराती है़ वह बताते हैं कि कस्टमर यूजिंग गुड्स के तहत आनेवाले हर सामान पर लोन उपलब्ध होता है़ एक ग्राहक जब तीन माह का किश्त पूरा कर लेता है, तब कंपनी द्वारा इएमआइ कार्ड जारी किया जाता है़ इस कार्ड के आधार पर ग्राहक न्यूनतम 60 हजार से लेकर अधिकतम तीन लाख तक का सामान खरीद सकता है़ वह बताते हैं कि हम ग्राहकों के लिए मोबाइल एप्स के जरिए भी लोन उपलब्ध कराते हैं. ………………………………इन चीजों पर उपलब्ध है लोन- घर बनाने या खरीदने- प्लाॅट- कार- बाइक- इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स- होम डेकोर- फर्निचर- मोबाइल – एजुकेशन …………………………..

Next Article

Exit mobile version