2800 सीटों पर दाखिले के लिए होगी परीक्षा
2800 सीटों पर दाखिले के लिए होगी परीक्षानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन का मौकानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन की घोषणा कर दी है़ इस संस्थान की 15 शाखाओं की 2800 सीटों पर दाखिले के लिए 14 फरवरी को देशभर में परीक्षा ली […]
2800 सीटों पर दाखिले के लिए होगी परीक्षानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन का मौकानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन की घोषणा कर दी है़ इस संस्थान की 15 शाखाओं की 2800 सीटों पर दाखिले के लिए 14 फरवरी को देशभर में परीक्षा ली जायेगी़ यहां बैचलर प्रोग्राम के लिए 2190 और मास्टर प्रोग्राम के लिए 610 सीटें उपलब्ध हैं. ये कोर्स होते हैं संचालितएनआइएफटी द्वारा बैचलर स्तर पर दो कोर्स संचालित किये जाते हैं. इसमें बैचलर ऑफ डिजाइन और बैचलर आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं. बैचलर आॅफ डिजाइन के तहत छह ब्रांच हैं. ये फैशन डिजाइन, लेदर डिजाइन, एक्ससेसरी डिजाइन व टेक्सटाइल डिजाइन कहलाते हैं. इसके अलावा मास्टर डिग्री में तीन कोर्स संचालित होते हैं. इसमें मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ डिजाइन शामिल हैं. नामांकन की योग्यतासंस्थान के बैचलर ऑफ डिजाइन में दाखिले के लिए 12वीं पास होना चाहिए. आपकी उम्र 23 साल से अधिक न हो़ बैचलर आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए 12वीं पीसीएम के साथ पास होना चाहिए. मास्टर ऑफ डिजाइन व मास्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट के लिए स्नातक या एनआइएफटी या एनआइडी से स्नातक होना आवश्यक है़ वहीं मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए बीइ या बीटेक होना जरूरी है़ यह है चयन प्रक्रियासंस्थान के बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम में दाखिले के लिए उम्मीदवार को तीन तरह की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा़ यह क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट, जेनरल एबिलिटी टेस्ट व सिचुएशन टेस्ट के नाम से जाना जाता है़ वहीं बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में दाखिला जेनरल एबिलिटी टेस्ट के आधार पर लिया जायेगा़ मास्टर प्रोग्राम में दाखिला के लिए उम्मीदवारों को क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट, जेनरल एबिलिटी टेस्ट व जीडी-पीआइ से गुजरना होगा़ महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 20 अक्तूबर से 10 जनवरी फाइन के साथ आवेदन : 16 जनवरी एडमिट कार्ड : 21 जनवरी सिचुएशन टेस्ट : अप्रैल-मई रिजल्ट : मई-जून ऑफिसियल एडमिशन काउंसलिंग : जून संस्थान व सीटों की संख्याशहर®बैचलर प्रोग्राम®मास्टर प्रोग्रामनयी दिल्ली®210®85चेन्नई®210®55मुंबई®180®60कोलकाता®210®30बेंगलुरु®180®55हैदराबाद®180®30कुन्नूर®150®60गांधीनगर®150®55पटना®150®30भुवनेश्वर®150®30रायबरेली®120®30कांगड़ा®150®00भोपाल®60®30जोधपुर®30®30शिलांग®60®30