खरीदारी करनी हो तो चलें दीपोत्सव मेला
खरीदारी करनी हो तो चलें दीपोत्सव मेला मेले में भा रही हैं मां स्कल्पचर आर्ट फोटो सुनील की लाइफ रिपोर्टर @ रांची दीपावली की खरीदारी करनी हो, तो आप दीपोत्सव मेले का भ्रमण कर सकते है़ं मेला का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा हरमू रोड स्थति दिगंबर जैन भवन में किया गया […]
खरीदारी करनी हो तो चलें दीपोत्सव मेला मेले में भा रही हैं मां स्कल्पचर आर्ट फोटो सुनील की लाइफ रिपोर्टर @ रांची दीपावली की खरीदारी करनी हो, तो आप दीपोत्सव मेले का भ्रमण कर सकते है़ं मेला का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा हरमू रोड स्थति दिगंबर जैन भवन में किया गया है़ तीन दिवसीय मेले का उदघाटन शनिवार को डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय ने किया़ महिलाओं के इस आयोजन की सराहना की़ समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा एवं मुख्यालय उपाध्यक्ष रोहित शारडा भी शामिल हुए़ यहां एक ही छत के नीचे दीये, वंदनवार, रंगाेली, होम डेकाेर, गिफ्ट आइटम सजाये गये है़ं साथ ही डिजाइनर कपड़े, सूट, साडि़यां, लहंगे, ज्वेलरी, फूट वीयर, बैग और फैशन एसेसरीज से मेला गुलजार है़ ……………………………भा रही है जमशेदपुर की स्कल्पचर आर्ट जमशेदपुर के स्टॉल महाप्रभु आर्ट में टेराकोटा स्कल्पचर आर्ट सबको भा रही है. यहां लाइव फाेटो बनाकर स्कल्पचर बनायी जा रही है. इसे कलाकार सिद्धार्थ दास, सुजय और पार्थ बना रहे है़ं साथ ही वास्तु के अनुरूप भगवान गणेश, सूर्य की मूर्तियां भी उपलब्ध है़ं इन्हें वुडेन और फाइबर ग्लास पर उतारा गया है़ यहां 10 रुपये से लेकर 25000 रुपये की मूर्तियां उपलब्ध है़ं लुभा रहे हैं दीये और वंदनवार सुमिता लाठ और गरीमा अग्रवाल ने जयपुर का हैंडमेड गिफ्ट आइटम पेश किया है़ यहां जयपुरी ड्राइ फ्रूट्स होल्डर, वॉल घडि़यां काफी पसंद की जा रही है. यहां 300 से लेकर 1000 रुपये तक गिफ्ट आइटम देखे जा सकते है़ं प्रेम झुनझुनवाला ने जयपुरी रजाई, हैंडबैग के साथ-साथ फलाेटिंग कैंडल की पेशकश की है़ विनीता सिंहानिया के स्टोल में मार्बल में मीनाकारी आइटम उपलब्ध हैं. यहां 150 से लेकर 1000 रुपये तक के आइटम उपलब्ध है़ं मीना टीनवाल की हैंडमेड रंगोली भी सबको लुभा रही है. इसकी कीमत 200 रुपये है. डिजाइनर कुर्तियां कोलकाता की नीता लाखोटिया के स्टॉल में डिजाइनर कुर्तियां मिल रही हैं. यहां 1500 रुपये में डिजाइनर कुर्तियां उपलब्ध हैं. सावी फैशन में इंपोर्टेड वेस्टर्न वीयर उपलब्ध है़ं यहां 1000 रुपये में दिवाली स्पेशल लेटेस्ट कलेक्शन देखे जा सकते है़ं वहीं कोलकाता की रिंकू अग्रवाल ने राजस्थानी लुक हैंड बैग की पेशकश की है़ यह 450 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है़ यहां प्लाजो के कई कलेक्शन देखे जा सकते है़ं आज का कार्यक्रम : हॉजी, थाली और रंगोली सजाओ प्रतियोगिता.