श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान में माता को दी गयी विदाई (तसवीर ट्रैक पर है)
श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान में माता को दी गयी विदाई (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान, गेतलातू में देवी दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति की ओर से सहस्त्र कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. 13 से 23 अक्तूबर तक संस्थान द्वारा भव्य आयोजन किया गया था. विसर्जन जुमार नदी में किया […]
श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान में माता को दी गयी विदाई (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान, गेतलातू में देवी दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति की ओर से सहस्त्र कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. 13 से 23 अक्तूबर तक संस्थान द्वारा भव्य आयोजन किया गया था. विसर्जन जुमार नदी में किया गया. मौके पर रंजीत कुमार, दीपक रंजन, मनोज मिश्र, विनय सिंह, विवेक, सुमित, मनोज, धीरज, राजू, अमित सिंह, मुनमुन सिंह, केसरी कुमार, संजय वर्मा, निरंजन, धन्नू, बिरजू, विनय, पप्पू, राजीव, मनीष, प्रवीण, नीरज, संजीव पांडेय, नवीन, संजीत आदि उपस्थित थे.