रम्सि का लेक्चर रूम होगा अत्याधुनिक
रिम्स का लेक्चर रूम होगा अत्याधुनिकडिजिटल बाेर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जायेगी शिक्षा संवाददाता, रांचीरिम्स प्रबंधन विद्यार्थियों के लेक्चर रूम को अत्याधुनिक करने की तैयारी में है. डिजिटल बोर्ड के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ायेंगे. क्लास रूम में वाइफाइ की सुविधा होगी़ अपग्रेड करने की प्रक्रिया एक दो माह में शुरू हो […]
रिम्स का लेक्चर रूम होगा अत्याधुनिकडिजिटल बाेर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जायेगी शिक्षा संवाददाता, रांचीरिम्स प्रबंधन विद्यार्थियों के लेक्चर रूम को अत्याधुनिक करने की तैयारी में है. डिजिटल बोर्ड के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ायेंगे. क्लास रूम में वाइफाइ की सुविधा होगी़ अपग्रेड करने की प्रक्रिया एक दो माह में शुरू हो जायेगी.रिम्स प्रबंधन देश के बड़े शिक्षण संस्थानों, एम्स, पीजीआइ, वर्धा एवं अन्य मेडिकल कॉलेजों के लेक्चर रूम की तरह अत्याधुनिक बनायेगा. इसके लिए वहां की तकनीक का अनुकरण किया जायेगा. अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम भी किया जायेगा. लेक्चर रूम के साथ-साथ लाइब्रेरी को भी नये तकनीक से जोड़ा जायेगा.रिम्स के निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल ने बताया कि रिम्स में विद्यार्थियों काे बेहतर शिक्षण का माहौल दिया जायेगा. इसके लिए लेक्चर रूम को अपग्रेड करने पर विचार किया जा रहा है. शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.