छठ पूजा 17 को, अभी से घाटों के लिए मारामारी
छठ पूजा 17 को, अभी से घाटों के लिए मारामारीफोटो : राज वर्मा रांची. महापर्व छठ को आने में अभी 20-25 दिन बाकी है. पहला अर्घ्य 17 नवंबर को है, जबकि दूसरा अर्घ्य 18 को. लेकिन घाटों के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गयी है. हिनू स्थित एयरपोर्ट तालाब घाट पर तो बाकायदा लोगों […]
छठ पूजा 17 को, अभी से घाटों के लिए मारामारीफोटो : राज वर्मा रांची. महापर्व छठ को आने में अभी 20-25 दिन बाकी है. पहला अर्घ्य 17 नवंबर को है, जबकि दूसरा अर्घ्य 18 को. लेकिन घाटों के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गयी है. हिनू स्थित एयरपोर्ट तालाब घाट पर तो बाकायदा लोगों ने घाट की ईंटों पर पेंट से पोताई कर अपना नाम भी लिख लिया है. ऐसा कर वह अपनी जगह आरक्षित कर रहे हैं. यही हाल एचइसी आवासीय परिसर के मत्स्य विभाग के पास स्थित तालाबों का भी है.