28 तक ट्रेनिंग से लौटेंगे सात आइएएस अफसर

28 तक ट्रेनिंग से लौटेंगे सात आइएएस अफसरआदित्य आनंद संभालेंगे रांची एसडीअो का पदरांची . भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात आइएएस अफसर प्रशिक्षण प्राप्त करके 28 अक्तूबर तक लौटेंगे. 2013 बैच के सातों अफसर दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. वहां से लौटने के बाद इनमें से आदित्य कुमार आनंद रांची एसडीअो का पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:24 PM

28 तक ट्रेनिंग से लौटेंगे सात आइएएस अफसरआदित्य आनंद संभालेंगे रांची एसडीअो का पदरांची . भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात आइएएस अफसर प्रशिक्षण प्राप्त करके 28 अक्तूबर तक लौटेंगे. 2013 बैच के सातों अफसर दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. वहां से लौटने के बाद इनमें से आदित्य कुमार आनंद रांची एसडीअो का पद संभालेंगे. हालांकि आदित्य आनंद के अलावा अन्य अफसरों को भी अलग-अलग जगहों का एसडीअो बनाया गया था. उन्हें ट्रेनिंग में जाना था. ऐसी स्थिति में अधिसूचना में इसका उल्लेख किया गया था कि ट्रेनिंग से लौटने पर ही वे पदभार ग्रहण करेंगे. ऐसी स्थिति में रांची सहित अन्य जगहों के एसडीअो अपने-अपने पद पर बने रहें. अब इनका दूसरे जगहों पर तबादला किया जायेगा. जो अफसर लौट रहे हैंआदित्य कुमार आनंद, आकांक्षा रंजन, मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, शशि रंजन, सूरज कुमार, जे कमर, किरण कुमारी पासी.

Next Article

Exit mobile version