श्री साईं दरबार में डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन (वज्ञिापन)
श्री साईं दरबार में डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन (विज्ञापन)रांची. श्रद्धानंद रोड, अपर बाजार स्थित थोक वस्त्र प्रतिष्ठान श्री साईं दरबार में पूजा व आगामी लगन के लिए चुनिंदा डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन पेश किया गया है. इसमें लाइटवेट शिफॉन हेंडवर्क, डिजाइनर पार्टी वियर व वॉलीवुड कलेक्शन, प्योर सिल्क, तसर सिल्क, डिजाइनर नक्काशी, जरदोसी, प्योज बंधेज, […]
श्री साईं दरबार में डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन (विज्ञापन)रांची. श्रद्धानंद रोड, अपर बाजार स्थित थोक वस्त्र प्रतिष्ठान श्री साईं दरबार में पूजा व आगामी लगन के लिए चुनिंदा डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन पेश किया गया है. इसमें लाइटवेट शिफॉन हेंडवर्क, डिजाइनर पार्टी वियर व वॉलीवुड कलेक्शन, प्योर सिल्क, तसर सिल्क, डिजाइनर नक्काशी, जरदोसी, प्योज बंधेज, कॉटन प्रिंटेड सिल्क, तसर सिल्क, बनारसी साड़ियों के साथ-साथ लेन-देन के लिए कम दाम की साड़ियों का भी कलेक्शन होलसेल दामों में उपलब्ध है. डिजाइनर पार्टी वियर रेडिमेड सूट्स, सूट पिसेस, दुल्हन एवं पार्टी वियर लहंगा-चुन्नी, गिफ्ट पैक पेंट-शर्ट जोड़ा, रेमंड सूटलेंथ, सूर्टिंग्स-सर्टिंग्स, कुरता-पायजामा क्लोथ, धोती, बेडशीट्स का लेटेस्ट एवं लारजेस्ट कलेक्शन होलसेल दामों में उपलब्ध है.