जेपी हुंडई में फ्री सर्विस कैंप (तसवीर ट्रैक पर है, वज्ञिापन)

जेपी हुंडई में फ्री सर्विस कैंप (तसवीर ट्रैक पर है, विज्ञापन)रांची. पिस्का मोड़ रातू रोड स्थित जे पी हुंडई में फ्री कार केयर का शुभारंभ किया गया. यह कैंप दो नवंबर 2015 तक चलेगा. इसके तहत सभी तरह के हुंडई कार की जांच की जायेगी. यदि किसी प्रकार की विशेष मरम्मत की जरूरत होगी, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:40 PM

जेपी हुंडई में फ्री सर्विस कैंप (तसवीर ट्रैक पर है, विज्ञापन)रांची. पिस्का मोड़ रातू रोड स्थित जे पी हुंडई में फ्री कार केयर का शुभारंभ किया गया. यह कैंप दो नवंबर 2015 तक चलेगा. इसके तहत सभी तरह के हुंडई कार की जांच की जायेगी. यदि किसी प्रकार की विशेष मरम्मत की जरूरत होगी, तो 10 से 50 प्रतिशत तक लेबर चार्ज में छूट एव 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. यहां नयी कारों की टेस्ट ड्राइव बुकिंग व एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध है. पहले दिन ग्राहकों के बीच काफी उत्साह देखा गया. लगभग 72 ग्राहकों ने पहले दिन इसका लाभ उठाया.

Next Article

Exit mobile version