कोजागरा पर्व मनाने का फैसला
काेजागरा पर्व मनाने का फैसलारांची. विद्यापति स्मारक समिति ने 27 अक्तूबर काे मिथिला का महान पर्व काेजागरा धूमधाम से मनाने का फैसला लिया है. माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम उस दिन शाम चार बजे से कचहरी चाैक स्थित समिति के कार्यालय में हाेगा. शनिवार काे लेखानंद झा की अध्यक्षता में समित की हुई […]
काेजागरा पर्व मनाने का फैसलारांची. विद्यापति स्मारक समिति ने 27 अक्तूबर काे मिथिला का महान पर्व काेजागरा धूमधाम से मनाने का फैसला लिया है. माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम उस दिन शाम चार बजे से कचहरी चाैक स्थित समिति के कार्यालय में हाेगा. शनिवार काे लेखानंद झा की अध्यक्षता में समित की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. माैके पर उदित नारायण झा, ज्ञानदेव झा, तिरपित झा, बीके झा, दिलीप झा, डॉ बच्चा राम झा, अमरेंद्र माेहन झा, श्रेष्ठ नारायण झा, खुरखुर झा, रामचंद्र यादव, निर्भय कांत झा माैजूद थे.