बीएयू में दो दिवसीय सम्मेलन आज से
बीएयू में दो दिवसीय सम्मेलन आज सेरांची/कांके : बिरसा कृषि विवि के वानिकी महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का तीसरा दो दिवसीय सम्मेलन 25 अक्तूबर 2015 से आरंभ होगा. बीएयू के कुलपति डॉ जार्ज जॉन इसका उदघाटन करेंगे. वानिकी पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ वसंत चंद्र उरांव ने बताया कि पहले दिन का कार्यक्रम दामोदर […]
बीएयू में दो दिवसीय सम्मेलन आज सेरांची/कांके : बिरसा कृषि विवि के वानिकी महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का तीसरा दो दिवसीय सम्मेलन 25 अक्तूबर 2015 से आरंभ होगा. बीएयू के कुलपति डॉ जार्ज जॉन इसका उदघाटन करेंगे. वानिकी पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ वसंत चंद्र उरांव ने बताया कि पहले दिन का कार्यक्रम दामोदर इंटरनेशनल गेस्ट हाउस के कम्युनिटी हॉल में अपराह्न चार बजे से आरंभ होगा. सोमवार को मुख्य कार्यक्रम कृषक भवन रांची वेटनरी कॉलेज में दिन के10 बजे से होगा. इसमें झारखंड, बिहार, जम्मू–कश्मीर, अंडमान निकोबार सहित अन्य राज्यों से 200 से अधिक पूर्ववर्ती छात्र भाग लेंगे. इस सम्मेलन में वानिकी छात्रों के नियोजन नीति सहित अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा.